ग्राम गंडई खुर्द में पंच कुंडीय श्रीशत् चंडी महायज्ञ व श्रीराम कथा का आयोजन - आदर्श जीवन कैसा होना चाहिए, भगवान श्रीराम के चरित्र से सीखें |
ग्राम गंडई खुर्द में पंच कुंडी श्रीशत् चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। गुरुवार को राष्ट्रीय संत श्रीचिन्मयानंद बापू के मुखारविंद से श्रीराम कथा का चिन्मयानंद बापू बखान किया जा रहा है।
श्री बापू ने कहा कि भगवान श्रीराम को हम सब के मार्गदर्शन के लिए धरती पर आना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जीवन में पैसा जरूरी है, लेकिन पैसा सब कुछ नहीं है। माना कि पैसे से दुनिया भर की ऐश्वर्य खरीदी जा सकती है, लेकिन विद्या व ज्ञान नहीं। इसके लिए तो केवल श्रद्धा चाहिए। पैसा जीवन में जरूरी है पर सब कुछ नहीं है। उन्होंने बताया कि आज लोगों ने पैसे को जीवन का एक लक्ष्य बना लिया जीवन कैसे जीना है|
Share This News