• [email protected]
Blog Photo

रामचरित मानस में जीवन जीने की सीख : राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू

राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू आने वाली 2-8 मार्च 2024 तक उरई में 'श्री राम कथा' करेंगे। यह उनकी 563 वी कथा होगी। इसके लिए तीर्थ क्षेत्र प्रदर्शनी ग्राउण्ड टाउन हॉल के सामने, स्टेशन रोड, उरई क्षेत्र में भव्य पांडाल का निर्माण करवाया गया है. पहले दिन 2 मार्च को कथा दोपहर 1 बजे से होगी।

Blog Photo

समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करती है श्री रामचरितमानसः राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू

प्रदर्शनी ग्राउंड टाउन हॉल के सामने प्रारंभ हुई श्री राम कथा के प्रथम दिवस में विश्व विख्यात परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी ने कथा का शुभारंभ एवं दीप प्रज्जवलन करते हुए कहा कि श्री रामचरितमानस कलयुग में साक्षात कल्पवृक्ष है जिसकी सानिध्य में बैठने पर व्यक्ति की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

Blog Photo

जितने ज्यादा सम्बन्ध उतने ही दुःख और जितना एकांत उतना ही सुख।

आज वर्तमान समय में प्रायः यह देखा जा सकता है की हम अपने मूल स्वरूप को भूलकर इस नश्वर जगत को ही तादात्मय कर है जो की सिर्फ दुःख और पीड़ा ही देता है।

Blog Photo

परम आनंद की प्राप्ति का पथ

किसी भी विषय का ज्ञान उसके अशक्ति और मोह को नष्ट कर देता है।क्न्योकि मोह ही सभी दुखो का कारण है। और मोह का अर्थ है अज्ञान। वास्तव में देखा जाये तो ये अज्ञानता ही हर जीव को दुखी करती है। इसलिए जीव यदि ज्ञान को उपलब्ध हो जाये तो तत्क्षण जीव को परम् विश्राम , परम् सुख, परम् आनंद की प्राप्ति हो सकती है।

Join Vishva Kalyan Mission Trust & become a Volunteer